STATS ALERT: चेतेश्वर पुजारा ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड,ऐसा करने वाले भारत के 5वें बल्लेबाज बने
3 जनवरी,(CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के मिस्टर भरोसेमंद चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। चायकाल के समय तक पुजारा...
3 जनवरी,(CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के मिस्टर भरोसेमंद चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
चायकाल के समय तक पुजारा ने 138 गेंदों में नाबाद 61 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। इस सीरीज में रन बनाने के मामले में सबसे आगे चल रहे पुजारा ने 1000 से ज्यादा खेल चुके हैं।
पुजारा से पहले टीम इंडिया के 4 खिलाड़ी ही ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज में 1000 या उससे ज्यादा गेंद खेलने का कारनामा कर पाए हैं। इस लिस्ट में विजय हजारे, सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाजों का नाम शामिल है।
गौरतलब है कि चेतेश्वर पुजारा अब तक इस सीरीज में दो शतक लगा चुके हैं। सिडनी में उनके पास एक और शतक जड़ने का अच्छा मौका है।