दुबई, 2 सितम्बर | भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा बुधवार को जारी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा टेस्ट बल्लेबाज रैंकिंग में पहली बार शीर्ष-20 में पहुंच गए। पुजारा ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के तीसरे मैच में पहली पारी में नाबाद 145 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच चुने गए थे।भारत यह मैच 117 रनों से जीतने में सफल रहा था, जिसकी बदौलत श्रृंखला भी 2-1 से जीत गया।
करियर का सातवां टेस्ट शतक लगाने वाले पुजारा ने टेस्ट रैंकिंग में चार स्थानों की छलांग लगाई और 20वें पायदान पर पहुंच गए। हालांकि भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह 11वें पायदान पर खिसक गए। कोहली के एक स्थान फिसलने के साथ ही टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष-10 में कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं रह गया।
श्रीलंका के खिलाफ सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर हुए तीसरे टेस्ट में पुजारा के अलावा भारत को अहम योगदान देने वाले कुछ अन्य भारतीय खिलाड़ियों को भी रैंकिंग में फायदा मिला है।
बल्लेबाज रोहित शर्मा दो स्थान उठकर 48वें पायदान पर पहुंच गए, वहीं रविचंद्रन अश्विन को पांच स्थान का फायदा मिला है और वह 50वें स्थान पर पहुंच गए। तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 59 रनों की पारी खेलने वाले स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा ने 56 स्थानों की लंबी छलांग लगाई और 91वां स्थान हासिल किया।