भारतीय क्रिकेट टीम लॉडर्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में संघर्ष करती हुई नजर आ रही है। इंग्लैंड के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को लंच तक अपनी दूसरी पारी में भारत ने तीन विकेट पर 56 रन बना लिए हैं। अजिंक्य रहाणे 1 और चेतेश्वर पुजारा तीन रनों पर नाबाद खेल रहे हैं। चौथे दिन के पहले सेशन में इंग्लैंड के गेंदबाज़ों के साथ-साथ चेतेश्वर पुजारा भी सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहे।
हालांकि, पुजारा के सुर्खियों में रहने की वजह थोड़ी अजीब है। जब पुजारा क्रीज पर आए तो वो अपने पहले रन के लिए संघर्ष करते रहे और आखिरकार काफी देर के बाद 35 गेंदें खेलने के बाद पुजारा अपना पहला रन बनाने में सफल रहे।
जैसे ही पुजारा ने 35वीं गेंद पर अपना खाता खोला तो स्टेडियम में पूरी तरह से जोश का संचार हो गया और फैंस ने तालियां बजानी शुरू कर दी। पुजारा के पहले रन बनाने के साथ ही ना सिर्फ फैंस खुश हुए बल्कि पुजारा भी मुस्कुराते हुए नजर आए।
Round of applause for #pujara as he finally scores his first run on the 35th ball#ENGvIND #LordsTest @cheteshwar1 pic.twitter.com/wXhIgYeFbb
— Lokesh Upadhyay (@LokeshU64949347) August 15, 2021