Cheteshwar Pujara slams record 12th first-class double ton ()
राजकोट, 2 नवंबर (CRICKETNMORE)| भारतीय टेस्ट टीम के प्रमुख बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने गुरुवार को रणजी ट्रॉफी में झारखंड के खिलाफ दोहरा शतक जड़ते हुए विजय मर्चेट जैसे दिग्गज बल्लेबाज को पीछे छोड़ दिया है। पुजारा का यह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 12वां दोहरा शतक है। इसी के साथ वह इस प्रारूप में सबसे अधिक दोहरे शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
पुजारा से पहले किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 12 दोहरे शतक नहीं लगाए थे। उनके पहले विजय मर्चेट ने 11 दोहरे शतक लगाए थे।
पुजारा ने दूसरे दिन झारखंड के खिलाफ 204 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी की मदद से सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 553 रनों पर घोषित कर दी। दिन का खेल खत्म होने तक उसने झारखंड के 52 रनों पर ही दो विकेट गिरा दिए हैं।