ढाका में बांग्लादेश और भारत के बीच खेला जा रहा दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच फिलहाल रोमांचक मोड़ पर जा पहुंचा है। भारत को ये मैच जीतने के लिए सिर्फ 145 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन भारत ने अपने लिए खुद ही इस लक्ष्य को बड़ा बना लिया है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने चार विकेट गंवा दिए हैं और स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 45 रन हैं जिसका मतलब ये है कि अभी भी चौथे दिन आकर भारत को 100 रन बनाने होंगे और उनके पास सिर्फ 6 विकेट होंगे।
तीसरे दिन के आखिरी सेशन में बांग्लादेश के स्पिनरों ने गेंद कुछ ऐसी घुमाई कि भारतीय बल्लेबाज़ों को कुछ समझ नहीं आया कि ये हो क्या रहा है। केएल राहुल हमेशा की तरह एक बार फिर निराश कर गए और उसके बाद बल्लेबाज़ी के लिए आए चेतेश्वर पुजारा, जिनसे फैंस को काफी उम्मीदें थी लेकिन वो जिस तरह से आउट हुए उसने फैंस का दिल तोड़ दिया।
मेहदी हसन मिराज भारत की दूसरी पारी का आठवां ओवर कर रहे थे और इस ओवर की पहली गेंद पर पुजारा ने क्रीज़ से बाहर निकलकर खेलने की कोशिश की लेकिन मेहदी ने उन्हें पहले ही देख लिया था जिसके चलते उन्होंने गेंद को थोड़ा पीछे पिच करवाया इसके बाद गेंद पुजारा के बल्ले का किनारा लेकर उनके पैड से टकराकर विकेटकीपर की ओर चली गई।