Advertisement
Advertisement
Advertisement

क्या पूरा हो पाएगा पुजारा का ख्वाब ? टेस्ट के बाद अब नीली जर्सी में खेलने की है हसरत

अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर रखी है लेकिन अब पुजारा ने टेस्ट के अलावा भारत के लिए वनडे क्रिकेट खेलने का सपना भी देख लिया है। हालांकि, उनकी ये इच्छा पूरी होगी

Shubham Yadav
By Shubham Yadav August 03, 2021 • 14:31 PM
Cricket Image for क्या पूरा हो पाएगा पुजारा ख्वाब ? टेस्ट के बाद अब नीली जर्सी में खेलने की है हसरत
Cricket Image for क्या पूरा हो पाएगा पुजारा ख्वाब ? टेस्ट के बाद अब नीली जर्सी में खेलने की है हसरत (Image Source: Google)
Advertisement

अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर रखी है लेकिन अब पुजारा ने टेस्ट के अलावा भारत के लिए वनडे क्रिकेट खेलने का सपना भी देख लिया है। हालांकि, उनकी ये इच्छा पूरी होगी या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा। 

पुजारा ने भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक सीरीज जीत दर्ज करने में मदद की थी और शायद, इस दौरे के बाद उन्होंने खुद को सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक के रूप में स्थापित कर लिया है। वहीं, धीमी बल्लेबाज़ी के चलते इस बल्लेबाज़ की आज भी आलोचना की जाती है।

Trending


पुजारा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान कहा, 'अगर विश्व कप के बाद मौका मिलता है तो मैं निश्चित तौर पर वनडे टीम का हिस्सा बनना चाहूंगा। जब भी और जिस भी नंबर पर टीम मुझे बल्लेबाजी करवाना चाहेगी, मुझे करने में खुशी होगी।”

आपको बता दें कि पुजारा ने सिर्फ लंबे प्रारूप में ही नहीं, टी20 प्रारूप में भी कई कमाल के प्रदर्शन किए हैं। इस साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में, उन्होंने अपना पहला टी20 शतक बनाया था और इसके बाद 68, 42 नाबाद और नाबाद 39 रनों की पारी भी खेली थी।


Cricket Scorecard

Advertisement