पुजारा-रहाणे को श्रीलंका सीरीज के लिए टीम इंडिया से बाहर किए जाने पर बोले सुनील गावस्कर, कहा- ऐसा हो (Image Source: Twitter)
भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट के लिए सीनियर बल्लेबाजों चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को टीम में नहीं चुने जाने से हैरान नहीं हैं, उन्होंने इसे अपेक्षित करार दिया है। शनिवार को पुजारा और रहाणे, तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं दी है।
टेस्ट टीम संभावित दौर की होड़ के बीच पुजारा और रहाणे को बाहर करना इस दिशा में पहला कदम है।
स्पोर्ट्स तक पर बोलते हुए गावस्कर इस कदम से हैरान नहीं थे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रहाणे ने छह पारियों में सिर्फ 136 रन बनाए, जबकि पुजारा ने इतनी पारियों में सिर्फ 124 रन बनाए थे।