महिला प्रीमियर लीग 2026 में यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले में फील्डिंग का शानदार नज़ारा देखने को मिला। यूपी की खिलाड़ी क्लो ट्रायोन ने स्क्वायर लेग पर गज़ब की डाइव लगाते हुए हरमनप्रीत कौर का अहम विकेट हासिल किया। यह विकेट पूरी तरह फील्डर की मेहनत का नतीजा रहा।
महिला प्रीमियर लीग 2026 का आठवां मुकाबला गुरुवार (15 जनवरी) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। यूपी वॉरियर्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत थोड़ी धीमी रही। गुनालन कमलिनी 12 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हो गईं, जबकि अमनजोत कौर ने 33 गेंदों में 38 रनों की संयमित पारी खेली। इसके बाद नंबर चार पर उतरी कप्तान हरमनप्रीत कौर ने रन रेट बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन वह ज्यादा देर टिक नहीं सकीं। हरमनप्रीत 11 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हो गईं। हरमनप्रीत का विकेट पारी के 13वें ओवर में जबदस्त कैच के जरिए आया।