वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) अपने स्टाइल और मैदान के बाहर अपने रंगीन मिजाज के लिए जाने जाते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के टल जाने के बाद क्रिस गेल सीधा मालदीव में छुट्टियां मनाने चले गए हैं। इस बीच क्रिस गेल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ वीडियो शेयर किए हैं जिसमें वह पूरी तरह से नशे में चूर नजर आ रहे हैं।
क्रिस गेल द्वारा शेयर किए गए वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि वह फुल ऑन मस्ती के मूड में हैं। क्रिस गेल के अलावा उनके साथ पूर्व इंग्लैंड के दिग्गज केविन पीटरसन और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी क्रिस लिन भी नजर आ रहे हैं। क्रिस गेल काफी मस्ती भरे मूड में नजर आते हैं और बीयर की बोतल से बीयर अपने जूते में डालकर पीते हुए दिखते हैं।
#chrisgayle #UniverseBoss #gayle pic.twitter.com/i1W02OFOVX
— Prabhat Sharma (@PrabS619) May 7, 2021
क्रिस गेल को ऐसा करता देखकर लिन और पीटरसन अपनी हंसी नहीं रोक पाते वहीं क्रिस गेल भी जमकर महफिल को एन्जॉय करते हैं। क्रिस गेल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक के बाद एक कई वीडियो शेयर किए हैं जिसमें वह केविन पीटरसन के साथ भी शराब पीते हुए नजर आ रहे हैं।
#chrisgayle #KevinPietersen pic.twitter.com/MVxltu6Ktd
— Prabhat Sharma (@PrabS619) May 7, 2021