किंग्स इलेवन पंजाब के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल ने शुक्रवार को आबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ क्रिस गेल ने 62 गेंदों में 99 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान गेल ने कुल 6 चौके और 8 छक्के जमाए। इसके साथ ही यूनिवर्स बॉस गेल ने टी-20 करियर में 1000 छक्के पूरे कर लिए ।
गेल टी-20 क्रिकेट में 1000 छक्के मारने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।। वो अपने शतक से एक रन से चूक गए और जोफ्रा आर्चर ने उन्हें पारी के 20वें ओवर में बोल्ड आउट कर पवेलियन भेजा। इसी के साथ टी-20 में गेल पहली बार 99 रन पर आउट हुए है।
T20 sixes for Christopher Henry Gayle.
— ICC (@ICC) October 30, 2020
That's it. That's the post pic.twitter.com/wkCViJAYmX
गेल के बाद उन्ही के देश के साथी खिलाड़ी कायरन पोलार्ड का नाम आता है । हालांकि वो गेल से काफी पीछे हैं और उनके नाम 672 छक्के दर्ज है।