T20 क्रिकेट में क्रिस गेल का धमाका, ऐसा रिकॉर्ड बनानें वाले पहले बल्लेबाज बने
22 अक्टूबर। अफगानिस्तान प्रीमियर लीग 2018 के फाइनल में बल्ख लेजेंड्स की टीम ने काबुल जवानन को 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत में बल्ख लेजेंड्स के तरफ से क्रिस गेल और युवा लेग स्पिनर क्यूस अहमद अहम भूमिका निभाई। स्कोरकार्ड ये
22 अक्टूबर। अफगानिस्तान प्रीमियर लीग 2018 के फाइनल में बल्ख लेजेंड्स की टीम ने काबुल जवानन को 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत में बल्ख लेजेंड्स के तरफ से क्रिस गेल और युवा लेग स्पिनर क्यूस अहमद अहम भूमिका निभाई। स्कोरकार्ड
ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
Trending
पहले तोे क्यूस अहमद ने कमाल की गेंदबाजी की और 5 विकेट हॉल करने में सफल रहे। क्यूस अहमद की गजब की गेंदबाजी के कारण काबूल जवानन की टीम 20 ओवर में केवल 132 रन ही बना सकी।
जिसके बाद बल्ख लेजेंड्स के दिग्गज क्रिस गेल ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और केवल 34 गेंद पर 56 रन बनाकर बल्ख लेजेंड्स की टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया।
क्रिस गेल ने अपनी पारी में 4 छक्के और 4 चौके जमाए। अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान क्रिस गेल ने टी-20 क्रिकेट में 12000 रन भी पूरे कर लिए।
ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
टी-20 क्रिकेट के इतिहास में 12000 रन बनानें वाले क्रिस गेल अकेले बल्लेबाज बन गए हैं। फाइनल में कमाल की गेंदबाजी करने वाले बल्ख लेजेंड्स के लेग स्पिनर क्यूस अहमद को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया तो वहीं पूरे टूर्नामेंट में अपना जलवा दिखाने वाले काबूल जवानन के कप्तान राशिद खान को प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया।
Most runs in T20s:
— FoMA Ramteke (@fomaramteke) October 21, 2018
12000* - Chris Gayle
9620 - Brendon McCullum
8511 - Kieron Pollard
8093 - Shoaib Malik
7929 - Suresh Raina#APLT20 #KabulVsBalkh