क्रिस गेल के तूफान में उड़े अफ्रीकी गेंदबाज, वेस्टइंडीज ने पहला टी-20 जीता
विस्फोटक सलामी बल्लेबाज तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज की ओर से टी-20 क्रिकेट के सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाते
नई दिल्ली, 10 जनवरी (CRICKETNMORE) । विस्फोटक सलामी बल्लेबाज तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज की ओर से टी-20 क्रिकेट के सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ वेस्टइंडीज को चार विकेट से जीत दिलाई। गेल ने केवल 17 गेंदों में अर्धशतक लगाया। पहले यह कीरोन पोलार्ड के नाम था । हालांकि अब भी टी20 में सबसे तेज अर्धशतक का विश्व रिकॉर्ड टीम इंडिया के युवराज सिंह के नाम पर है जिन्होंने 2007 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों पर यह कारनामा किया था।
गेल ने अपने नाम के अनुरूप आंधी से पहले की खामोशी की तरह धीमी शुरुआत की और पहले छह गेंद में केवल एक रन बनाए। लेकिन इसके बाद के अगले 11 गेंदों पर उन्होंने 6, 6, 6, 4, 6, 4, 2, 4, 6, 4, 4 रन बनाए यानी पांच छक्के और पांच चौके की मदद से केवल17 गेंदों में अर्धशतक लगाया।
Trending
उन्होंने 11वें ओवर की पांचवी गेंद पर आउट होने से पहले आठ छक्के और पांच चौके की मदद से केवल 31 गेंदों में 77 रन बनाए और वेस्टइंडीज को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया।
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रिले रोसोउ (नाबाद 51), कप्तान फाफ डुप्लेसिस (38) और डेविड मिलर (24) की शानदार पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 165 रन बनाए। प्लेसिस ने 20 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के लगाए जबकि रोसोउ ने 40 गेंदों पर पांच चौके जड़े। मिलर ने 21 गेंदों पर एक चौका जड़ा। वेस्टइंडीज की ओर से शेल्डन कॉटरेल ने दो विकेट लिए जबकि जेसन होल्डर और आंद्रे रसेल ने एक-एक सफलता पाई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैरेबियाई टीम ने 19.2 ओवरों में छह विकेट पर जीत हासिल कर ली। गेल के अलावा मार्लन सैमुएल्स ने 41 और ड्वायन स्मिथ ने 20 रन जोड़े। कैरेबियाई टीम की ओर से पहले विकेट के लिए स्मिथ और गेल ने 37 गेंदों पर 78 रन जोड़े। इसके बाद गेल ने सैमुएल्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 36 रनों की साझेदारी की। गेल के आउट होने के बाद सैमुएल्स ने ड्वायन ब्रावो (8) के साथ तीसरे विकेट के लिए 33 रन जोड़े।
साउथ अफ्रीका की ओर से इमरान ताहिर ने तीन और वेन पार्नेल ने दो विकेट लिए। इस जीत के साथ ही तीन मैचों की सीरीज में कैरेबियाई टीम 1-0 से आगे हो गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द