Advertisement

द हंड्रेड की नीलामी में नहीं बिके क्रिस गेल, लसिथ मलिंगा समेत ये 7 स्टार क्रिकेटर,देखें लिस्ट

लंदन, 21 अक्टूबर | क्रिस गेल और लसिथ मलिंगा को टी-20 प्रारूप के बड़े खिलाड़ियों में गिना जाता है, लेकिन नई लीग 'द हंड्रेड' के पहले सीजन के प्लेयर ड्राफ्ट यानी नीलामी में इन दोनों दिग्गजों को खरीददार नहीं मिले।...

Advertisement
Chris Gayle and Lasith Malinga
Chris Gayle and Lasith Malinga (IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 21, 2019 • 11:25 AM

इसके अलावा कागिसो रबाडा, क्विंटन डी कॉक, केरन पोलार्ड, ड्वयान ब्रावो और तमीम इकबाल जैसे स्टार खिलाड़ियों को भी किसी टीम ने नहीं खरीदा। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 21, 2019 • 11:25 AM

आईसीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, गेल और मलिंगा ने अपनी बेस प्राइस 125,000 पाउंड रखी थी। मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर और कागिसो रबाडा ने भी इतनी ही बेस प्राइस रखी थी।

Trending

आस्ट्रेलिया के दो दिग्गजों- स्टार्क और स्मिथ को वेल्स फायर ने खरीदा। वार्नर को साउथर्न ब्रेव ने।

स्मिथ ने ट्वीट किया, "अगले साल होने वाले दे हंड्रेड में वेल्स फायर का हिस्सा बनकर खुश हूं।"

अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान को सबसे पहले खरीदा गया। वह ट्रेंट रोकेट्स की तरफ से खेलेंगे। इस टीम में राशिद के साथ इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जोए रूट होंगे।

पहले राउंड के प्लेयर ड्राफ्ट में आंद्रे रसैल को साउर्थन ब्रेव, एरॉन फिंच, मुजीब उर रहमान को नॉर्थन सुपरचार्जस, सुनील नरेन को ओवल इनविंसिवल, इमरान ताहिर, डेन विलास को मैनचेस्टर ओरिजिनल्स, ग्लैन मैक्सवेल को लंदन स्प्रिट, और लियाम प्लंकट को बर्मिघम फोनिक्स ने खरीदा।

कुल 570 खिलाड़ी रविवार को हुए पुरुषों के प्लेयर ड्रॉफ्ट में शामिल रहे जिसमें 239 विदेशी और 331 घरेलू खिलाड़ी थे। पहले राउंड में कुल 96 खिलाड़ियों को खरीदा गया।

'द हंड्रेड' प्रारूप अगले साल जुलाई में लांच होने वाला है। यह लीगी पुरुष एवं महिला-दोनों वर्गो में आयोजित की जाएगी।
 

Advertisement


Advertisement