IPL 2020: क्रिस गेल ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, टी-20 में चौकों-छक्कों से 10000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बने
आखिरी गेंद तक चले रोमांचक मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8 विकेट से हरा दिया। बैंगलोर ने विराट कोहली (48 रन) और आखिरी में क्रिस मौरिस (नाबाद 25 रन) की पारियों के दम
आखिरी गेंद तक चले रोमांचक मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8 विकेट से हरा दिया। बैंगलोर ने विराट कोहली (48 रन) और आखिरी में क्रिस मौरिस (नाबाद 25 रन) की पारियों के दम पर 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए थे। पंजाब ने रोमांचक मैच में आखिरी गेंद पर निकोलस पूरन के छक्के के दम पर यह जीत हासिल की। पंजाब ने सिर्फ दो विकेट खोए।
मैन ऑफ द मैच रहे पंजाब के कप्तान 49 गेंदों में 1 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 61 रन की पारी खेली। वहीं इस सीजन का अपना पहला मैच खेल रहे यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल (Chris Gayle) ने 45 गेंदों में 1 चौके और 5 छक्के की मदद से 53 रन दी शानदार पारी खेली।
Trending
गेल ने अपनी इस पारी के दौरान अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह टी-20 क्रिकेट में चौकों और छक्कों की मदद से 10000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इस पारी के बाद गेल के नाम टी-20 में 1027 चौके और 983 छक्के हो गए हैं। उन्होंने चौकों की मदद से 4108 रन और छक्कों की मदद से 5898 रन बनाए हैं, जो कुल मिलाकर 10006 रन हो गए हैं।
Chris Gayle now has 10000 runs coming via boundaries (1027 fours & 982 sixes) in Twenty20 cricket.
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) October 15, 2020
Kieron Pollard and Shoaib Malik are the only other cricketers to even aggregate 10000 T20 runs till date. #IPL2020 #RCBvKXIP
बता दें कि टी-20 क्रिकेट के इतिहास में गेल के अलावा दो ही खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड और शोएब मलिक ने 10000 रन का आंकड़ा छूआ है। गेल के नाम इस फॉर्मेट में 13000 रन से ज्यादा रन दर्ज हैं।