वेस्टइंडीज ने शारजाह में खेले जा रहे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के 23वें मुकाबले में बांग्लादेश को जीत के लिए 143 रनों का लक्ष्य दिया है। ये स्कोर और भी कम हो सकता था लेकिन आखिरी ओवरों में तीन छक्कों के चलते कैरेबियाई टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही।
इसके बाद जब वेस्टइंडीज की टीम फील्डिंग करने के लिए आई तो खिलाड़ी अपने आप को झोंकते हुए नज़र आए। इस दौरान 42 साल के क्रिस गेल ने भी ऐसा कैच पकड़ा जिसकी उम्मीद आप उनसे बहुत कम ही करेंगे। ये कैच बांग्लादेशी पारी के 11वें ओवर में देखने को मिला।
इस ओवर में स्पिनर अकील हुसैन गेंदबाज़ी कर रहे थे और चौथी गेंद पर सौम्या सरकार का टॉप ऐज़ लग गया। थर्डमैन पर खड़े क्रिस गेल सर्कल के अंदर खड़े थे और ऐसा लग रहा था कि गेंद उनसे आगे गिर जाएगी लेकिन गेल ने आगे की तरफ डाइव लगाते हुए लाजवाब कैच पकड़ लिया।