Advertisement
Advertisement

ENG vs NZ T20I: रिप्लेसमेंट बनकर वापस आए क्रिस जॉर्डन, जोश टंग हुए पूरी टी20 सीरीज से बाहर

जोश टंग चोटिल होने के कारण इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली टी20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं। उनकी रिप्लेसमेंट के तौर पर क्रिस जॉर्डन की टीम में वापसी हुई है।

Advertisement
Nishant Rawat
By Nishant Rawat August 26, 2023 • 16:59 PM
ENG vs NZ T20I: रिप्लेसमेंट बनकर वापस आए क्रिस जॉर्डन, जोश टंग हुए पूरी टी20 सीरीज से बाहर
ENG vs NZ T20I: रिप्लेसमेंट बनकर वापस आए क्रिस जॉर्डन, जोश टंग हुए पूरी टी20 सीरीज से बाहर (Image Source: Google)

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 30 अगस्त से चार मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने वाला है, लेकिन इससे पहले इंग्लिश टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम के युवा तेज गेंदबाज जोश टंग चोटिल होने के कारण पूरी टी20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं। उनकी रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन की वापसी हुई है।

बीते समय में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को अपने खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा है। जोश टंग के इंजर्ड होने से कुछ दिनों पहले ही जॉन टर्नर भी चोटिल होकर पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे। यही वजह है इंग्लिश टीम को ना चाहते हुए भी बदलाव करने पड़े हैं।

Trending


बता दें कि टंग ने हाल ही में इंग्लैंड के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया था। रेड बॉल गेम में टंग का प्रदर्शन शानदार रहा जिस वजह से ऐसा माना जा रहा था कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर क्रिकेट में भी अपना डेब्यू कर सकते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा क्योंकि वह सीरीज से ही बाहर हो चुके हैं।

बात करें अगर क्रिस जॉर्डन की तो यह दाएं हाथ का गेंदबाज इंग्लैंड की टी20 वर्ल्ड कप 2022 विनिंग टीम का हिस्सा रहा है। जॉर्डन डेथ ओवर स्पेशलिस्ट गेंदबाज माने जाते हैं। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 96 टी20 विकेट चटका चुके हैं। इतना ही नहीं, हाल ही में द हंड्रेड़ में इस खिलाड़ी ने ना सिर्फ अपनी गेंदबाजी बल्कि बल्लेबाजी से भी खूब प्रभावित किया। जॉर्डन के बैट से टूर्नामेंट में 53.5 की औसत और 201.88 की स्ट्राइक रेट से कुल 107 रन निकले जो कि उनकी बल्लेबाजी की कला का दर्शा रहे हैं। ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में क्या धमाल करते हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम

जोस बटलर, रेहान अहमद, मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम कुरेन, बेन डकेट, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल राशिद, क्रिस जॉर्डन, ब्रायडन कार्स, ल्यूक वुड।

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज शेड्यूल

पहला टी20I, चेस्टर-ले-स्ट्रीट, 30 अगस्त

दूसरा टी20I, मैनचेस्टर, 1 सितंबर

तीसरा टी20I, बर्मिंघम, 3 सितंबर

Also Read: Cricket History

Also Read: Cricket History

चौथा टी20I, नॉटिंघम, 5 सितंबर

Advertisement

Advertisement