क्रिस लिन ()
मेलबर्न, 5 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाली टी-20 सीरीज के लिए आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में क्रिस लिन की वापसी हुई है। वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच संयुक्त अरब अमीरात में तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
संयुक्त अरब अमीरात के दुबई और अबु धाबी में 24 से 28 अक्टूबर तक खेली जाने वाली इस सीरीज के लिए आस्ट्रेलिया ने दो उप-कप्तानों को नामों की घोषणा की है।
टी-20 सीरीज के लिए आस्ट्रेलिया की कमान संभालने वाले एरॉन फिंच को उप-कप्तान के रूप में एलेक्स कैरी और मिशेल मार्श मदद देंगे।