Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2020: विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस लिन को भरोसा, मुंबई इंडियंस के लिए यूएई में मचाएंगे धमाल

ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज क्रिस लिन (Chris Lynn) पिछले साल यूएई में खेले गए टी-10 टूर्नामेंट की फॉर्म के भरोसे शनिवार से शुरू हो रहे आईपीएल में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेलेंगे। कोविड-19 के कारण...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 18, 2020 • 22:14 PM
Chris Lynn IPL 2020
Chris Lynn IPL 2020 (Image Credit: Google )
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज क्रिस लिन (Chris Lynn) पिछले साल यूएई में खेले गए टी-10 टूर्नामेंट की फॉर्म के भरोसे शनिवार से शुरू हो रहे आईपीएल में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेलेंगे। कोविड-19 के कारण आईपीएल का आयोजन इस बार संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में किया जाएगा। पहले मैच में शनिवार को ही मौजूदा विजेता मुंबई इंडयिंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।

मुंबई इंडियंस (MI) के ट्विटर हैंडल पर लिन के हवाले से लिखा है, "पिछले साल अबु धाबी में खेले गए टी-20 टूर्नामेंट की मेरे साथ कुछ अच्छी यादे हैं, इसलिए उम्मीद है कि मैंने जो प्रदर्शन तब किया था वो मेरे लिए यहां काम आएगा और उम्मीद है कि मैं कुछ अच्छा प्रदर्शन कर पाऊं।"

Trending


टीम के कोच महेला जयावर्धेन ने कहा है कि वह सलामी जोड़ी से छेड़छाड़ नहीं करेंगे। रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक ही मुंबई के लिए पारी की शुरुआत करेंगे। ऐसे में लिन का अंतिम-11 में खेलना मुश्किल सा लग रहा है।

लिन ने कहा, "रोहित विश्व स्तर के खिलाड़ी हैं। वह मैदान पर रन बनाते हैं। मैदान के अंदर और बाहर उन्होंने मुंबई के लिए जो योगदान दिया है वो काफी विशेष है। और डी कॉक विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी दोनों में शानदार रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "इसलिए, अगर मैं अपनी जगह बना सका और अपना काम कर सका तो यह मेरे लिए अच्छी बात होगी। अंत में शीर्ष क्रम, मध्य क्रम या कहीं भी, जहां महेला चाहें, बल्लेबाजी कर खुश होऊंगा।"

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, "लेकिन पहले यह टीम के साथ घुलने-मिलने, ट्रेनिंग करने, अबु धाबी की गर्मी में पसीना बहाने की बात है और इसके बाद वहां जाकर रन करने की बात है।"


Cricket Scorecard

Advertisement