IPL 10: किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ वापसी करेंगे खतरनाक बल्लेबाज क्रिस लिन, जानें तारीख
2 मई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल 10 में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस लिन जल्द ही मैदान में वापसी कर सकते हैं। लिन कंधे की चोट के कारण पिछले तीन हफ्तों से आईपीएल
2 मई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल 10 में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस लिन जल्द ही मैदान में वापसी कर सकते हैं। लिन कंधे की चोट के कारण पिछले तीन हफ्तों से आईपीएल मैचों से दूर हैं।
आपको बता दें कि क्रिस लिन 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में हुए मैच में जॉस बटलर का कैच पकड़ने के चक्कर में चोटिल हो गए थे। उसके बाद से वो मैदान से बाहर हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की रिपोर्ट के अनुसार क्रिस लिन का कहना है कि वह 9 मई को होने वाले किंग्स XI पंजाब के खिलाफ मैच में वापसी कर सकते हैं।
Trending
cricket.com.au से बातचीत में क्रिस लिन ने कहा कि मेरी चोट में पहले से काफी सुधार हैं और लगातार इसका इलाज हो रहा है। मैं प्लेऑफ से पहले के मुकाबलों में वापसी कर सकता हूं। मेरा लक्ष्य किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 9 मई को होने वाले मैच से वापसी करने का है।
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
उन्होंने कहा “ मैंने जिस तरह गुजरात के खिलाफ बल्लेबाजी की थी उससे मेरा काफी आत्मविश्वास बढ़ा है। मैं बहुत जल्द ही मैदान पर वापसी करना चाहता हूँ।
क्रिस लिन की मौजूदगी में केकेआर के लिए गौतम गंभीर और सुनील नरेन पारी की शुरूआत कर रहे थे। पहले नरेन ने इस भूमिका में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन अब गेंदबाजों ने उनकी कमजोरी पकड़ ली है।
अगर लिन की वापसी होती है तो केकेआर की बल्लेबाजी को मजबूती मिलेगी। जो प्लेऑफ में उसके लिए काफी फायदेमंद होगा। आपको बता दें कि 10 मैचों में 7 जीत के साथ इस समय केकेआर के 14 अंक हैं और प्लेऑफ के लिए लगभग क्वालिफाई कर चुकी है।
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप