Advertisement

टी-10 लीग में क्रिस लिन ने रचा इतिहास, सबसे तेज खेली 91 रनों की पारी, बना रिकॉर्ड !

18 नवंबर। टी-10 लीग के 11वें मैच में टीम अबु धाबी के खिलाफ मराठा अरेबिंस के कप्तान क्रिस लिन ने तूफानी बल्लेबाजी कर केवल 30 गेंद पर 91 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान क्रिस लिन ने 9 चौके

Advertisement
टी-10 लीग में क्रिस लिन ने रचा इतिहास, सबसे तेज खेली 91 रनों की पारी, बना रिकॉर्ड ! Images
टी-10 लीग में क्रिस लिन ने रचा इतिहास, सबसे तेज खेली 91 रनों की पारी, बना रिकॉर्ड ! Images (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Nov 18, 2019 • 08:15 PM

18 नवंबर। टी-10 लीग के 11वें मैच में टीम अबु धाबी के खिलाफ मराठा अरेबिंस के कप्तान क्रिस लिन ने तूफानी बल्लेबाजी कर केवल 30 गेंद पर 91 रनों की पारी खेली।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
November 18, 2019 • 08:15 PM

अपनी पारी के दौरान क्रिस लिन ने 9 चौके और 7 छक्के जमाए। क्रिस लिन का स्ट्राइक रेट 303.33 का रहा। क्रिस लिन की तूफानी पारी के दम पर मराठा अरेबियंस की टीम ने 10 ओवर में 2 विकेट पर 138 रन बना पाने में सफलता पाई है।

Trending

टी-10 लीग में क्रिस लिन के द्वारा बनाया गया यह सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड एलेक्स हेल्स के नाम था। एलेक्स हेल्स ने इस टूर्नामेंट में साल 2018 में 32 गेंद पर 87 रनों की पारी खेली थी। 

Advertisement

TAGS Chris Lynn
Advertisement