PAK के खिलाफ पर्थ वन डे में डैब्यू करे ये बल्लेबाज, क्रिस लिन सीरीज से बाहर
18 जनवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पाकिस्तान के खिलाफ पर्थ में होने वाले तीसरे वन डे मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है। टीम के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस लिन चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर
18 जनवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पाकिस्तान के खिलाफ पर्थ में होने वाले तीसरे वन डे मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है। टीम के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस लिन चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं।
लिन की जगह बांए हाथ के बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब को शामिल किया गया है। जो इस मुकाबले में अपने वन डे करियर की शुरुआत करेंगे। हैंड्सकॉम्ब ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। जिसके चलते सिलेक्टर्श ने उन्हें वन डे टीम में भी मौका दिया है।
Trending
ये भी पढ़ें: जो रूट ने विराट कोहली से मानी हार, दिया बड़ा बयान
क्रिस लिन ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले वन डे मैच में अपने वन डे करियर की शुरुआत की थी। लेकिन इसके बाद गर्दन में चोट के कारण वह मेलबर्न में हुए दूसरे वन डे से बाहर हो गए थे।
आगे देखें पर्थ वन डे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को तीसरे वन डे में आराम दिया गया है। उनकी जगह बिली स्टेनलेक की टीम में वापसी हुई है। पांच वन डे मैचों की सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है।
पर्थ वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), जेम्स फॉल्कनर, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, बिली स्टेनलेक