Dhawal Kulkarni (© BCCI)
8 अप्रैल,(CRICKETNMORE): आईपीएल 2019 में ऐसा कई बार देखने को मिल चुका है जब गेंद विकेट पर लगी लेकिन बेल्स नहीं गिरी औऱ बल्लेबाज आउट होने से बच गया। रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मुकाबले में भी ऐसा ही एक और वाकया देखने को मिला।
धवल कुलकर्णी द्वारा डाली गई चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर क्रिस लिन ने शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले से लगकर लेग स्टंप में जाकर लग गई। स्टंप में लाईट तो जली लेकिन बेल्स नीचे नहीं गिरी।
इसे देखकर गेंदबाज धवल कुलकर्णी अपने किस्मत पर भरोसा ही नहीं कर पा रहे थे। इस गेंद पर को केकेआर को बाइस के रन भी मिले। इसके बाद कप्तान अंजिक्य रहाणे ने अंपायरों से भी उन्हें आउट देने को लेकर बात भी की,लेकिन बेल्स नहीं गिरने की वजह से लिन नॉटआउट रहे।