IPL 2021: क्रिस मॉरिस ने आखिरी 2 ओवर में ठोके 29 रन, एक साथ तोड़ा आंद्रे रसेल-एल्बी मोर्केल का अनोखा रिकॉर्ड
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने गुरुवार (15 अप्रैल) को खेले गए रोमांचक आईपीएल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 3 विकेट से मात दी। 16.25 करोड़ में खरीदे गए क्रिस मॉरिस (Chris Morris) ने राजस्थान की जीत में अहम रोल...
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने गुरुवार (15 अप्रैल) को खेले गए रोमांचक आईपीएल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 3 विकेट से मात दी। 16.25 करोड़ में खरीदे गए क्रिस मॉरिस (Chris Morris) ने राजस्थान की जीत में अहम रोल निभाया और 18 गेंदों में 4 चौकों की मदद से नाबाद 33 रनों की पारी खेली।
आखिरी के 2 ओवर में मॉरिस के बल्ले से 29 रन निकले। इसके साथ ही वह जीत के लिए मैच के आखिरी दो ओवरों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। इस मामले में उन्होंने
Trending
इससे पहले आईपीएल 2020 में रविंद्र जडेजा ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हुए मुकाबले में आखिरी के दो ओवरों में 29 रन मारकर चेन्नई सुपर किंग्स को जीत दिलाई थी।
इस लिस्ट में पहले स्थान पर दुनिया के बेस्ट फिनिशर कहे जाने वाले एमएस धोनी है। जिन्होंने 2010 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आखिरी के दो ओवरों में 30 रन बनाकर चेन्नई को जीत दिलाई थी।
एल्बी मोर्केल ने 2012 में आरसीबी के खिलाफ आखिरी के दो ओवरों में 28 रन, वहीं आंद्रे रसेल ने भी आरसीबी के खिलाफ 2019 में आखिरी दो ओवरों में 28 रन मारकर टीम के खाते में जीत दर्ज कराई थी।