Royal Challengers Bangalore (Image Credit: BCCI)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट माइक हेसन ने कहा है कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ सोमवार (28 सितंबर) को होने वाले मैच में ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस का खेलना मुश्किल है। मॉरिस चोटिल होने के कारण पिछले दो मैचों में भी टीम के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे।
ट्रेनिंग के दौरान मॉरिस की बाजू में चोट आ गई थी।
आरसीबी के ट्विटर हैंडल पर शेयर वीडियो में माइक हेसन ने कहा, “ मॉरिस तेजी से अपनी चोट से उभर रहे हैं लेकिन मुंबई के खिलाफ मैच में उनका खेलना मुश्किल है। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिसे हम टीम के सही संयोजन के लिए टीम में शामिल करना चाहेंगे।”
आरसीबी के हेड कोच साइमन कैटिच ने भी कहा कि मॉरिस की गैरमौजूदगी से टीम में सही ,संयोजन बनाने में मुश्किल आ रही है।