लंदन, 7 अक्टूबर | इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने क्रिस सिल्वरवुड को पुरुष टीम का हेड कोच नियुक्त किया है। सिल्वरवुड इससे पहले टीम के गेंदबाजी कोच थे और अब उन्हें सभी प्रारूपों के लिए हेड कोच नियुक्त किया गया है।
सिल्वरवुड पूर्व कोच ट्रेवर बेलिस की जगह लेंगे, जिनके मार्गदर्शन में इंग्लैंड ने इस साल जुलाई में पहली बार विश्व कप खिताब जीता है। बेलिस ने आस्ट्रेलिया के साथ एशेज सीरीज के 2-2 से ड्रॉ रहने क बाद इस्तीफा दे दिया था। हालांकि उन्होंने पद छोड़ने की घोषणा पहली ही कर दी थी। अभी वह आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के कोच नियुक्त किए गए हैं।
इससे पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन इंग्लैंड के कोच बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं, लेकिन सिल्वरवुड ने कोच के लिए हुए साक्षात्कार के बाद कर्स्टन को पीछे छोड़ते हुए यह पद हासिल किया।