Advertisement
Advertisement
Advertisement

पूर्व कप्तान एलेक स्टीवर्ट बोले, इंग्लैंड क्रिकेट टीम के गुमनाम हीरो हैं क्रिस वोक्स

लंदन, 29 जुलाई| इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेक स्टीवर्ट ने आलराउंडर क्रिस वोक्स की तारीफ करते हुए उन्हें टीम का गुमनाम हीरो बताया है। वोक्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 50 रन

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma July 29, 2020 • 16:10 PM
Chris Woakes
Chris Woakes (Twitter)
Advertisement

लंदन, 29 जुलाई| इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेक स्टीवर्ट ने आलराउंडर क्रिस वोक्स की तारीफ करते हुए उन्हें टीम का गुमनाम हीरो बताया है। वोक्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 50 रन देकर पांच विकेट चटकाए, जिससे इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 269 रन से हराकर सीरीज 2-1 से जीतकर विजडन ट्रॉफी अपने नाम की। वोक्स ने दो टेस्ट मैचों में 11 विकेट चटकाए।

स्काई स्पोटर्स ने वोक्स के हवाले से कहा, "वह इंग्लैंड टीम के गुमनाम हीरो की तरह हैं, क्योंकि हम ब्रॉड और एंडरसन की बात करते हैं और फिर आर्चर और वुड की गति की बात करते हैं लेकिन वोक्स अपना काम चुपचाप करते है।"

Trending


उन्होंने कहा, "मैं वोक्स का बहुत बड़ा फैन हूं, खासकर इंग्लैंड में। इंग्लैंड में उनका रिकॉर्ड शानदार है। क्रिस सिल्वरवुड ने कहा हम इस टेस्ट मैच के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण चुन रहे हैं, जिसे हमें जीतना है।"

पूर्व कप्तान ने कहा, "सैम कुरेन ने एक टेस्ट मैच खेला और तीन विकेट चटकाए, वह क्रिस वोक्स की जगह लेना चाहता है और अब जब वोक्स इस तरह की फॉर्म में है तो सैम कुरेन के लिए टीम में जगह बनाना काफी मुश्किल होगा।"

स्टीवर्ट ने कहा, "मुझे खुशी है कि उन्होंने पांच विकेट चटकाए, क्योंकि काफी बार उनके प्रदर्शन को इन खिलाड़ियों की तुलना में अधिक तवज्जो नहीं मिलती जिन्हें बड़ा खिलाड़ी माना जाता है।"


Cricket Scorecard

Advertisement