Christian Atsu (Image Source: IANS)
नई दिल्ली, 7 फरवरी तुर्की के विनाशकारी भूकंप में घाना फुटबॉलर क्रिश्चियन अत्सु लापता हो गए थे। लेकिन अब उनको हटे प्रांत के एक इमारत के मलबे से जिंदा बाहर निकाल लिया गया है। उन्हें काफी चोटें आई हैं। उनके तुर्की क्लब हैटेस्पोर के प्रबंधक मुस्तफा ओजट ने मंगलवार को तुर्की रेडियो को ये जानकारी दी।
तुर्की और सीरिया में सोमवार को आए भूकंप में कम से कम 4,800 लोगों की मौत हो गई। 31 वर्षीय घाना खिलाड़ी और उनके स्पोर्टिग डायरेक्टर तनेर सावत मलबे में फंस गए थे।
हैटेस्पोर के प्रबंधक मुस्तफा ओजट ने तुर्की रेडियो गोल को बताया, क्रिश्चियन अत्सु को घायल अवस्था में बाहर निकाल लिया गया है। हमारे खेल निदेशक, तनेर सावत, दुर्भाग्य से अभी भी मलबे के नीचे फंसे हुए हैं।