Cricket Image for जब कोच रवि शास्त्री ने की जडेजा की आतिशी पारी की तारीफ, ऑलराउंडर ने भी कुछ ऐसे किय (Image Source: Google)
RCB vs CSK: चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मुकाबले में सीएसके के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा तूफान बनकर गरजे। रवींद्र जडेजा आरसीबी के गेंदबाज हर्षल पटेल पर कहर बनकर टूटे और उनके 1 ही ओवर में 37 रन ठोक डाले।
जडेजा की धुआंधार पारी ने सीएसके की जीत में अहम योगदान दिया। इस पारी के बाद इस ऑलराउंडर की चौतरफा तारीफ हो रही है और इस कड़ी में अब पूर्व भारतीय ऑलराउंडर और भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी जडेजा को बधाई दी है।
रवींद्र जडेजा को उनके हरफनमौला खेल के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया और इसके बाद रवि शास्त्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस चैंपियन क्रिकेटर की जमकर तारीफ की। शास्त्री ने अपने ट्वीट में लिखा, “हम तभी उसे गैरी जडेजा कहते हैं। क्या प्रतिभा है रवींंद्र जडेजा।"