SL vs NZ: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को दूसरे टी-20 में 4 विकेट से हराकर बनाई अजेय बढ़त,ये 2 खिलाड़ी बने जीत के हीरो
4 सितंबर,नई दिल्ली: कॉलिन डी ग्रैंडहोम और टॉम ब्रूस के शानदार अर्धशतकों की बदौलत न्यूजीलैंड ने मंगलवार पल्लेकेले स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में मेजबान श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही...
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। निरोशन डिकवेला ने सबसे ज्यादा 39 रन की पारी खेली,वहीं अविश्का फर्नांडो ने 37 रनों का योगदान दिया।
न्यूजीलैंड के लिए सेथ रेंस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा कप्तान टिम साउदी और स्कॉट कुग्गेलेइजन ने 2-2 और ईश सोढ़ी ने 1 विकेट अपने खाते में डाले।
Trending
जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही औऱ तीन विकेट सिर्फ 38 रन के स्कोर पर गिर गए। इसके बाद ग्रैंडहोम और ब्रूस ने मिलकर पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। ग्रैंडहोम ने 46 गेंदों में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 59 रन, वहीं ब्रूस ने 46 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 53 रन की पारी खेली।
श्रीलंका के लिए अकिला धनंजया ने 3 और इसरु उदाना औपर वानिदु हसारंगा ने 1-1 विकेट हासिल किया।