Advertisement

THE HUNDRED : 36 साल की उम्र में दिखाया जलवा, 4 छक्कों समेत ठोक डाले 43 गेंदों में 81 रन

इंग्लैंड में खेली जा रही द हंड्रेड क्रिकेट लीग का 18वां मुकाबला बर्मिंघम फिनिक्स और ओवल इन्विंसिबल के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में ओवल इन्विंसिबल की टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 100 गेंदों में तीन...

Advertisement
Cricket Image for THE HUNDRED : 36 साल की उम्र में दिखाया जलवा, 4 छक्कों समेत ठोक डाले 43 गेंदों में
Cricket Image for THE HUNDRED : 36 साल की उम्र में दिखाया जलवा, 4 छक्कों समेत ठोक डाले 43 गेंदों में (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Aug 05, 2021 • 01:20 AM

इंग्लैंड में खेली जा रही द हंड्रेड क्रिकेट लीग का 18वां मुकाबला बर्मिंघम फिनिक्स और ओवल इन्विंसिबल के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में ओवल इन्विंसिबल की टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 100 गेंदों में तीन विकेट के नुकसान पर 172 रन बना दिए।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
August 05, 2021 • 01:20 AM

ओवल के लिए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के 36 वर्षीय बल्लेबाज़ कोलिन इंग्राम ने आतिशी बल्लेबाज़ी से फैंस का खूब मनोरंजन किया। इंग्राम ने 43 गेंदों का सामना करते हुए 81 रन ठोके और इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के भी निकले।

Trending

उनकी इस पारी की खास बात ये रही कि उन्होंने किसी भी गेंदबाज़ को नहीं बख्शा और अंत तक नाबाद भी रहे। द हंड्रेड क्रिकेट लीग में वो पिछले तीन मुकाबलों में फ्लॉप रहे थे और उन को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने की बात भी चल रही थी लेकिन इस पारी ने उनके आलोचकों का मुंह बंद करवा दिया।

हालांकि, उनकी इस तूफानी पारी के बाद ये देखना दिलचस्प होगा कि उनकी टीम मोईन अली की बर्मिंघम फिनिक्स को रोक पाती है या नहीं। ताज़ा समाचार लिखे जाने तक बर्मिंघम की टीम ने अपने दो विकेट सस्ते में गंवा दिए हैं और जीत के लिए अभी भी 70 गेंदों में 125 रनों की जरूरत है।

Advertisement

Advertisement