इंग्लैंड में खेली जा रही द हंड्रेड क्रिकेट लीग का 18वां मुकाबला बर्मिंघम फिनिक्स और ओवल इन्विंसिबल के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में ओवल इन्विंसिबल की टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 100 गेंदों में तीन विकेट के नुकसान पर 172 रन बना दिए।
ओवल के लिए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के 36 वर्षीय बल्लेबाज़ कोलिन इंग्राम ने आतिशी बल्लेबाज़ी से फैंस का खूब मनोरंजन किया। इंग्राम ने 43 गेंदों का सामना करते हुए 81 रन ठोके और इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के भी निकले।
उनकी इस पारी की खास बात ये रही कि उन्होंने किसी भी गेंदबाज़ को नहीं बख्शा और अंत तक नाबाद भी रहे। द हंड्रेड क्रिकेट लीग में वो पिछले तीन मुकाबलों में फ्लॉप रहे थे और उन को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने की बात भी चल रही थी लेकिन इस पारी ने उनके आलोचकों का मुंह बंद करवा दिया।