Advertisement

कोलिंस ओबुया ने तोड़ा क्रिस गेल का अनोखा T20I रिकॉर्ड, 2003 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में सचिन तेंदुलकर ने किया था आउट

केन्या के ऑलराउंडर कोलिंस ओबुया (Collins Obuya) ने गुरुवार (21 मार्च) को जिम्बाब्वे के खिलाफ  Mens African Games, 2024 (T20I) के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में अर्धशतक जड़कर क्रिस गेल (Chris Gayle) का अनोखा रिकॉर्ड तोड़...

Advertisement
कोलिंस ओबुया ने तोड़ा क्रिस गेल का अनोखा T20I रिकॉर्ड, 2003 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में सचिन तेंदुलकर ने
कोलिंस ओबुया ने तोड़ा क्रिस गेल का अनोखा T20I रिकॉर्ड, 2003 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में सचिन तेंदुलकर ने (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 22, 2024 • 02:34 PM

लक्ष्य का पीछा करने उतरी केन्या के लिए ओपनिंग करते हुए ओबुया ने 29 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 52 रन की शानदार पारी खेली। इसके साथ ही वह एक पूर्ण सदस्य देश के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल अर्धशतक जड़ने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 42 साल 238 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 22, 2024 • 02:34 PM

इससे पहले यह रिकॉर्ड गेल के नाम था, जिन्होंने 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में 41 साल 294 दिन की उम्र अर्धशतक बनाया था।  
हालांकि मैच में केन्या को 70 रन से हार का सामना करना पड़ा। जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। इसके जवाब में केन्या की टीम 19.3 ओवर में 126 रनों पर ऑलआउट हो गई।

Trending

बता दें कि ओबुया ने 2001 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उनका करियर 22 साल 218 दिन का है, जो इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी एसोसिएट देश के खिलाड़ी का सबसे लंबा करियर है।

Also Read: Live Score

ओबुया 2003 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय करने वाली केन्या की टीम का हिस्सा थे। भारत के खिलाफ हुए सेमीफाइनल मैच में ओबुया को सचिन तेंदुलकर ने एलबीडबल्यू आउट किया। 

Advertisement


Advertisement