केन्या के ऑलराउंडर कोलिंस ओबुया (Collins Obuya) ने गुरुवार (21 मार्च) को जिम्बाब्वे के खिलाफ Mens African Games, 2024 (T20I) के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में अर्धशतक जड़कर क्रिस गेल (Chris Gayle) का अनोखा रिकॉर्ड तोड़ दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी केन्या के लिए ओपनिंग करते हुए ओबुया ने 29 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 52 रन की शानदार पारी खेली। इसके साथ ही वह एक पूर्ण सदस्य देश के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल अर्धशतक जड़ने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 42 साल 238 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है।
इससे पहले यह रिकॉर्ड गेल के नाम था, जिन्होंने 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में 41 साल 294 दिन की उम्र अर्धशतक बनाया था।
हालांकि मैच में केन्या को 70 रन से हार का सामना करना पड़ा। जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। इसके जवाब में केन्या की टीम 19.3 ओवर में 126 रनों पर ऑलआउट हो गई।
Oldest player to score a T20I fifty against a full-member:
— Kausthub Gudipati (@kaustats) March 21, 2024
42y 238d - Collins Obuya v ZIM, TODAY
41y 294d - Chris Gayle v AUS, 2021
40y 64d - Mohammad Hafeez v NZ, 2020
39y 345d - Sanath Jayasuriya v WI, 2009
39y 320d - T Dilshan v AFG, 2016#AfricanGames