भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए कमेंट्री पैनल का ऐलान हो गया है। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चार चैनल (सोनी सिक्स (इंग्लिश), सोनी टेन1 (इंग्लिश), सोनी टेन3 (हिंदी), और सोनी टेन4 (तमिल और तेलुगु) पर होगा और लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर देख सकेंगे।
वनडे और टी-20 सीरीज के सभी मुकाबले कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे। रसेल अर्नोल्ड और मुरली कार्तिक मैदान से लाइव अपडेट्स देंगे, जिसमें टॉस से लेकर पिच अपडेट शामिल है।
इसके अलावा इंग्लिश कमेंट्री में मैट फ्लॉयड के साथ भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ,अजित अगरकर और अजय जडेजा को रखा है।
अर्जुन पंडित, मोहम्मद कैफ, विवेक राजदान, अमित मिश्रा, सबा करीम हिंदी में कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे। आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले अमित मिश्रा इस पैनल में अकेले एक्टिव क्रिकेटर हैं।