Advertisement

रमेश पवार के कोच बनने से भारतीय महिला क्रिकेट टीम में आया ये बदलाव,वेदा का खुलासा

मुंबई, 27 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी वेदा कृष्णामूर्ति ने कहा है कि नए कोच रमेश पवार के आने से टीम के अंदर संवाद बेहतर हुआ है। वेदा ने कहा है कि पवार के आने से खिलाड़ी

Advertisement
Ramesh Powar
Ramesh Powar (Google Search)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 27, 2018 • 10:02 PM

मुंबई, 27 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी वेदा कृष्णामूर्ति ने कहा है कि नए कोच रमेश पवार के आने से टीम के अंदर संवाद बेहतर हुआ है। वेदा ने कहा है कि पवार के आने से खिलाड़ी अपनी बात को खुलकर रख पाने में सक्षम हुई हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 27, 2018 • 10:02 PM

वेदा ने ईएसपीएनक्रिकइंफो को दिए इंटरव्यू में कहा, "रमेश पवार के आने से सबसे अच्छी चीज यह रही है कि वह हर किसी को अपनी बात रखने का मौका देते हैं। उनके आने से टीम का संवाद बेहतर हुआ है। वह हमें अपनी बात रखने का ज्यादा से ज्यादा मौका देते हैं। अगर हमारे दिमाग में कुछ चल रहा है तो वह चाहते हैं कि हम उस पर खुलकर बात करें, ऐसी चीजें पहले नहीं होती थीं।"

Trending

टीम के पूर्व कोच तुषार अरोठे ने टीम में विवाद के कारण इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद पवार को अंतरिम कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई। टीम अगले महीने वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी-20 विश्व कप में पवार के मार्गदर्शन में ही उतरेगी। 

वेदा ने कहा, "उनके आने से टीम का माहौल अलग हुआ है। हम एक तरह की कोचिंग लंबे समय से कर रहे थे। उनका आना और टीम का माहौल बदल देना बड़ी बात है। मुझे लगता है कि हर कोई इसे पसंद करता है। खिलाड़ियों और सपोर्टिग स्टाफ के बीच अब बातचीत होने लगी है। आप चीजों को अपने तक सीमित नहीं रख सकते। आपको अपनी बात रखने दी जाएगी, ड्रेसिंग रूम में यह अभी तक सबसे अच्छी बात है।"

भारतीय टीम शनिवार को वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी-20 विश्व कप के लिए रवाना हो गई।
 

Advertisement

Advertisement