मुंबई, 27 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी वेदा कृष्णामूर्ति ने कहा है कि नए कोच रमेश पवार के आने से टीम के अंदर संवाद बेहतर हुआ है। वेदा ने कहा है कि पवार के आने से खिलाड़ी अपनी बात को खुलकर रख पाने में सक्षम हुई हैं।
वेदा ने ईएसपीएनक्रिकइंफो को दिए इंटरव्यू में कहा, "रमेश पवार के आने से सबसे अच्छी चीज यह रही है कि वह हर किसी को अपनी बात रखने का मौका देते हैं। उनके आने से टीम का संवाद बेहतर हुआ है। वह हमें अपनी बात रखने का ज्यादा से ज्यादा मौका देते हैं। अगर हमारे दिमाग में कुछ चल रहा है तो वह चाहते हैं कि हम उस पर खुलकर बात करें, ऐसी चीजें पहले नहीं होती थीं।"
टीम के पूर्व कोच तुषार अरोठे ने टीम में विवाद के कारण इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद पवार को अंतरिम कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई। टीम अगले महीने वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी-20 विश्व कप में पवार के मार्गदर्शन में ही उतरेगी।