International Cricket Council (IANS)
दुबई, 2 अप्रैल| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने डकवर्थ लुईस का नियम देने वाले गणितज्ञ टोनी लुईस के निधन पर शोक जताया है। लुईस का निधन हो गया है। वह 78 साल के थे। लुईस ने सीमित ओवरों के क्रिकेट में वर्षा बाधित मैचों के लिए डकवर्थ-लुईस-स्टर्न विधि तैयार करने में अहम भूमिका निभाई थी।
आईसीसी के क्रिकेट महाप्रबंधक ज्योफ अलार्डिस ने कहा, "क्रिकेट में टोनी का बहुत बड़ा योगदान है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दोबारा लक्ष्य निर्धारित करने की मौजूदा प्रणाली दो दशक से भी अधिक समय पहले उनके और फ्रैंक (डकवर्थ) द्वारा विकसित प्रणाली पर आधारित है।"
उन्होंने कहा, "आने वाले वर्षों में भी क्रिकेट के खेल के प्रति उनके योगदान को याद किया जाएगा। हमें उनके परिवार और मित्रों के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हैं।"