Advertisement
Advertisement

कुक को कप्तानी छोड़ देनी चाहिए-शेन वार्न

एलिस्टेयर कुक की नेतृत्व क्षमता पर शुरू से ही सवाल उठाने वाले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वार्न ने भारत के खिलाफ श्रृंखला से पहले आज फिर से इंग्लैंड के कप्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें अपना पद

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 24, 2015 • 11:31 AM
Shane Warne
Shane Warne ()
Advertisement

लंदन/नई दिल्ली, 27 जून (हि.स.)। एलिस्टेयर कुक की नेतृत्व क्षमता पर शुरू से ही सवाल उठाने वाले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वार्न ने भारत के खिलाफ श्रृंखला से पहले आज फिर से इंग्लैंड के कप्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें अपना पद छोड़ देना चाहिए।

वार्न पहले भी कुक की कप्तानी की आलोचना करते रहे हैं और अब इंग्लैंड की श्रीलंका के हाथों टेस्ट श्रृंखला में हार के बाद उन्होंने फिर से उन्हें पद छोड़ने या सभी तरह की क्रिकेट से विश्राम लेने की सलाह दे डाली है। वार्न ने कुक पर यह निशाना ऐसे समय में साधा है जबकि इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ नौ जुलाई से पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला की तैयारियों में जुटी है।

Trending


श्रीलंका ने हैंडिग्ले में दूसरे टेस्ट मैच में आखिरी ओवर में जीत दर्ज की और वार्न ने इसे अंतरराष्ट्रीय कप्तानी का ‘सबसे बुरा दिन’ करार दिया और इसके लिये कुक को जिम्मेदार ठहराया। वार्न ने ‘डेली टेलीग्राफ’ में अपने कालम में लिखा है, ‘‘एलिस्टेयर ‘कुक्ड’ कुक के साथ चलने के तीन रास्ते हैं। पहला सभी चुपचाप रहे हैं और चीजें जैसी चल रही हैं उन्हें वैसे चलने दें तथा यह उम्मीद रखें कि वह बल्लेबाजी से फार्म में लौट आए और कोई ऐसा चमत्कार हो जाए कि किसी मोड़ पर उसका दिमाग काम करने लग जाए।" उन्होंने आगे लिखा है, ‘‘दूसरा वह कप्तानी छोड़कर अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करे तथा तीसरा और सभी के लिये सबसे उपयुक्त कि वह खेल से पूर्ण विश्राम ले ले। कई लोग जिनमें मैं भी शामिल हूं, सोचते हैं कि उसे कप्तान पद से हट जाना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द/अनूप

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS
Advertisement
Advertisement