Cooper Connolly Record: ऑस्ट्रेलिया के युवा स्पिन आलराउंडर कूपर कोनोली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में एक ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिससे उनका नाम इतिहास में दर्ज हो गया। ऑस्ट्रेलिया टीम की 276 रनों की विशाल जीत में यह कारनामा बहुत खास साबित हुआ। अब क्रिकेट फैंस उनके इस प्रदर्शन को लंबे समय तक याद रखने वाले हैं।
22 साल के कूपर कोनोली ने रविवार (24 अगस्त) को अपने 5वें वनडे में मुकाबले में ही जबरदस्त परफॉर्मेंस देते हुए इतिहास रच दिया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैके के ग्रेट बैरियर रीफ एरिना स्टेडियम में खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में कोनोली ने सिर्फ 6 ओवर में 22 रन देकर 5 विकेट झटके और साउथ अफ्रीका को हिला कर रख दिया।
आपको बता दें, कोनोली अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में 5 विकेट लेने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर बन गए हैं। यही नहीं, उनके 5/22 के आंकड़े ऑस्ट्रेलिया में किसी भी ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर की अब तक की बेस्ट बॉलिंग फिगर्स भी हैं।