Advertisement

VIDEO: 'आओ भाई मदद कर दूं', क्रीज पर फिसलकर गिरे बल्‍लेबाज के साथ हुआ मजाक

इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट के दौरान हैम्‍पशर के गेंदबाज केथ बार्कर (Keith Barker) ने बल्लेबाज के साथ एक भद्दा मजाक किया था।

Advertisement
Cricket Image for County Championship 2021 Keith Barker Prank On Nick Gubbins
Cricket Image for County Championship 2021 Keith Barker Prank On Nick Gubbins (Image Source: Twitter)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
May 19, 2021 • 08:42 PM

इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट के दौरान मिडिलसेक्‍स और हैम्‍पशर के बीच खेले गए मैच में मैदान पर एक अजीब सा वाक्या देखने को मिला। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले का यह वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है। दरअसल हुआ यूं कि हैम्‍पशर के गेंदबाज केथ बार्कर (Keith Barker) ने बल्लेबाज के साथ एक भद्दा मजाक किया था।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
May 19, 2021 • 08:42 PM

रन लेते वक्त मिडिलसेक्‍स के बल्लेबाज निक गुबिंस नॉन स्‍ट्राइक छोर पर फिसलकर गिर गए थे। निक गुबिंस कुछ पल के लिए मैदान पर लेटे रहे जिसके बाद रनअप पर वापसी करते वक्त गेंदबाज केथ बार्कर ने बल्लेबाज की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया। जैसे ही बल्लेबाज ने गेंदबाज की ओर अपना हाथ दिया वैसे ही केथ बार्कर ने अपना हाथ पीछे खींच लिया। 

Trending

केथ बार्कर द्वारा मैदान पर की गई यह हरकर वाकई काफी खराब लग रही है। वहीं सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोगों का मानना है कि गेंदबाज को बल्लेबाज के साथ ऐसी हरकत नहीं करनी चाहिए थी। जब बल्लेबाज गिरा हुआ है तब आप उसके साथ ऐसा नहीं कर सकते हैं।

वहीं अगर मैच की बात करें तो पहले बल्‍लेबाजी करते हुए मिडिलसेक्‍स ने पहली पारी में महज 172 रन बनाए थे। इसके जवाब में हैम्‍पशर ने अपनी पहली पारी में 208 रन बनाए। दूसरी पारी में भी मिडिलसेक्‍स कुछ खास नहीं कर सकी और 101 रनों पर ऑलआउट हो गई। हैम्‍पशर ने 7 विकेट से इस मुकाबले को जीतने में कामयाबी पाई थी।

Advertisement

Advertisement