इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट के दौरान मिडिलसेक्स और हैम्पशर के बीच खेले गए मैच में मैदान पर एक अजीब सा वाक्या देखने को मिला। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले का यह वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है। दरअसल हुआ यूं कि हैम्पशर के गेंदबाज केथ बार्कर (Keith Barker) ने बल्लेबाज के साथ एक भद्दा मजाक किया था।
रन लेते वक्त मिडिलसेक्स के बल्लेबाज निक गुबिंस नॉन स्ट्राइक छोर पर फिसलकर गिर गए थे। निक गुबिंस कुछ पल के लिए मैदान पर लेटे रहे जिसके बाद रनअप पर वापसी करते वक्त गेंदबाज केथ बार्कर ने बल्लेबाज की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया। जैसे ही बल्लेबाज ने गेंदबाज की ओर अपना हाथ दिया वैसे ही केथ बार्कर ने अपना हाथ पीछे खींच लिया।
केथ बार्कर द्वारा मैदान पर की गई यह हरकर वाकई काफी खराब लग रही है। वहीं सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोगों का मानना है कि गेंदबाज को बल्लेबाज के साथ ऐसी हरकत नहीं करनी चाहिए थी। जब बल्लेबाज गिरा हुआ है तब आप उसके साथ ऐसा नहीं कर सकते हैं।
Alpha’s gonna alpha pic.twitter.com/VDCfMO6qZh
— The Grade Cricketer (@gradecricketer) May 15, 2021