Advertisement
Advertisement
Advertisement

CPL 2021: फाफ डु प्लेसिस और डेविड वीज का धमाल, 14 रनों से जीती सेंट लूसिया किंग्स

कैरेबियन प्रीमियर लीग के 25 वें मुकाबले में सेंट लूसिया किंग्स ने डकवर्थ लुईस के नियम से बारबाडोस रॉयल्स को 14 रनों से हरा दिया। मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने सेंट लूसिया किंग्स की टीम ने निर्धारित 20

Advertisement
CPL 2021 Saint Lucia kings beat Barbados Royals by 14 runs
CPL 2021 Saint Lucia kings beat Barbados Royals by 14 runs (Image Source: Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Sep 12, 2021 • 08:15 AM

कैरेबियन प्रीमियर लीग के 25 वें मुकाबले में सेंट लूसिया किंग्स ने डकवर्थ लुईस के नियम से बारबाडोस रॉयल्स को 14 रनों से हरा दिया।

Shubham Shah
By Shubham Shah
September 12, 2021 • 08:15 AM

मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने सेंट लूसिया किंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। टीम के लिए कप्तान डु प्लेसिस ने सबसे ज्यादा 84 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए। इसके अलावा टिम डेविड ने भी 34 रनों का योगदान दिया।

Trending

बारबाडोस की ओर से मोहम्मद आमिर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किया। इसके अलावा जेसन होल्डर, जोशुआ लिटिल, जैक लिंटौन, हेडन वाल्श और नईम यंग ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

बारिश के कारण बारबाडोस के लिए मैच को 19 ओवरों का कर दिया गया और तब उन्हें 170 रनों का लक्ष्य मिला।

170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बारबाडोस की टीम 19 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 155 रन ही बना सकी।

सेंट लूसिया की ओर से डेविड वीज ने 5 विकेट चटकाए। इसके अलावा जेवोर रॉयल, वहाब रियाज और अल्जारी जोसेफ के खाते में एक-एक विकेट गया।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

सेंट लूसिया किंग्स की ओर से 5 विकेट चटकाने वाले डेविड वीज को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।

Advertisement

Advertisement