CPL 2021 Saint lucia kings beat St Kitts and Nevis Patriots by 100 runs (Image Source: Google)
फाफ डु प्लेसिस के धमाकेदार शतक से कैरेबियन प्रीमियर लीग के 15वें मुकाबले में सेंट लूसिया किंग्स ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियोट्स को 100 रनों से हरा दिया है।
मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी सेंट लूसिया की टीम ने कप्तान डु प्लेसिस के 60 गेंदों के 120 रन और रोस्टन चेज के 31 गेंदों में 64 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए। प्लेसिस ने अपनी पारी में 13 चौके और 5 छक्के जमाए। इसके अलावा चेज में 7 चौके और 3 छक्के जमाने का कारनामा किया।
सेंट किट्स की टीम की ओर से फैबियन एलेन और फवाद अहमद को एक-एक विकेट हासिल हुआ।