Advertisement
Advertisement
Advertisement

CPL 2021: RCB में Newly Signed टिम डेविड ने बल्ले से मचाया आतंक, लूसिया किंग्स 5 रन से जीती

कैरेबियन प्रीमियर लीग सातवें मुकाबले में सेंट लूसिया किंग्स ने त्रिनबागो न

Advertisement
CPL 2021: Saint lucia Kings beat Trinbago Knight Riders by 5 runs
CPL 2021: Saint lucia Kings beat Trinbago Knight Riders by 5 runs (Image Source: Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Aug 30, 2021 • 07:30 AM

कैरेबियन प्रीमियर लीग सातवें मुकाबले में सेंट लूसिया किंग्स ने त्रिनबागो नाइट राइडर्स को 5 रनों से हरा दिया।

Shubham Shah
By Shubham Shah
August 30, 2021 • 07:30 AM

इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लूसिया किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। टीम के लिए सिंगापुर के स्टार बल्लेबाज टिम डेविड ने सबसे ज्यादा 45 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने तीन चौके और तीन छक्के जमाए। इसके अलावा रोस्टन चेज ने 30 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Trending

त्रिनबागो नाइट राइडर्स की ओर से रवि रामपॉल की खाते में सबसे ज्यादा 3 विकेट गया। इसके अलावा जायडेन सिल्स और अकील होसैन एक-एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे।

158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाइट राइडर्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 152 रन ही बना सकी। नाइटराइडर्स की ओर से कॉलिन मुनरो और टिम सीफर्ट ने बेहतरीन प्रयास किया लेकिन वो टीम को जीत के रास्ते पर नहीं ले जा सके। कॉलिन मुनरो ने 46 गेंदों में 40 रन तो वही टीम सीफर्ट ने 16 गेंदों में 40 रनों की विस्फोटक पारी खेली। हालांकि इन बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी टीम लक्ष्य से 5 रन दूर रह गई। सीफर्ट की पारी में पांच चौके तथा 3 छक्के शामिल है।

लूसिया किंग्स की ओर से वहाब रियाज रोस्टर चेज तथा कीमो पॉल के खाते में एक-एक विकेट गया।

Also Read: India tour of England, 2021

अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले चेज को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।

Advertisement

Advertisement