CPL 2021: एविन लुईस ने की चौके-छक्कों की बारिश, सेंट किट्स ने गुयाना को 8 विकेट से रौंदा
कैरेबियन प्रीमियर लीग के 5वें मुकाबले में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिओट्स का सामना गुयाना अमेजन वारियर्स के साथ हुआ। इस मैच में सेंट किट्स की टीम ने 8 विकटों की धमाकेदार जीत हासिल की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने
कैरेबियन प्रीमियर लीग के 5वें मुकाबले में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिओट्स का सामना गुयाना अमेजन वारियर्स के साथ हुआ। इस मैच में सेंट किट्स की टीम ने 8 विकटों की धमाकेदार जीत हासिल की।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुयाना की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए। टीम की ओर से ओपनर चंद्रपॉल हेमराज ने सबसे ज्यादा 39 रनों की पारी खेली। इसके अलावा मोहम्मद हफीज ने 38 रनों का योगदान दिया। टीम के कुछ अन्य बल्लेबाजों को भी एक शुरुआत मिली थी लेकिन वो इसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए थे।
Trending
सेंट किट्स की टीम की ओर से डोमिनिक ड्रेक्स ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा फवाद आलम को 2 विकेट हासिल हुआ। फेबियन एलेन, ड्वेन ब्रावो और शेल्डन कॉटरेल के खाते में एक-एक विकेट गया।
147 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी सेंट किट्स की टीम ने लक्ष्य को 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाकर पूरा कर लिया। उन्होंने यह आंकड़ा 18.5 ओवर में ही छू लिया। टीम की ओर से ओपनिंग बल्लेबाज डेवोन थॉमस ने 55 रन बनाए और वो नाबाद रहे। इसके अलावा एविन लुईस ने 39 गेंदों में 62 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 5 छक्के निकले।
गुयाना की ओर से नवीन उल हक और इमरान ताहिर एक-एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे।
डेवोन थॉमस को उनकी नाबाद 55 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।