क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने जारी किया 2016-17 का कार्यक्रम
मेलबर्न, 20 अप्रैल | क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने बुधवार को आने वाले ग्रीष्मकालीन सत्र के लिए अपने अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम की घोषणा की। इसके तहत 41 दिनों में चार देश आस्ट्रेलिया का दौरा करेंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका,
मेलबर्न, 20 अप्रैल | क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने बुधवार को आने वाले ग्रीष्मकालीन सत्र के लिए अपने अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम की घोषणा की। इसके तहत 41 दिनों में चार देश आस्ट्रेलिया का दौरा करेंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका की टीमें इस सत्र में आस्ट्रेलिया का दौरा करेंगी। दक्षिण अफ्रीका नवंबर में तीन टेस्ट मैचों की श्रंखला खेलेगा। उसके बाद पाकिस्तान दिसंबर-जनवरी में तीन टेस्ट मैचों की श्रंखला खेलेगा।
दक्षिण अफ्रीका पर्थ, होबार्ट और एडिलेड में तीन नंबवर से 28 नंबवर तक आस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट श्रंखला खेलेगा। पाकिस्तान की टीम 15 दिसंबर से ब्रिस्बेन से अपने दौरे की शुरुआत करेगी। इसके बाद वह बॉक्सिंग डे (25 दिसंबर से) टेस्ट में मेलबर्न में आस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। इसके बाद वह सिडनी में मैच खेलेगी। 2016 ऐसा पहला साल है जब पर्थ, सत्र के पहले मैच की मेजबानी करेगा।
इन दो टेस्ट श्रंखलाओं के बीच न्यूजीलैंड की टीम भी चार दिसंबर से नौ दिसंबर तक तीन एकदिवसीय मैचों की श्रंखला खेलने के लिए आस्ट्रेलिया का दौरा करेगी।
पाकिस्तान के साथ टेस्ट श्रंखला खत्म होने के बाद आस्ट्रेलिया, पाकिस्तान के साथ सत्र की दूसरी एकदिवसीय श्रंखला की मेजबानी करेगा जिसमें पांच मैच खेले जाएंगे। यह श्रंखला 13 जनवरी से 26 जनवरी के बीच खेली जाएगी। सत्र के अंत में श्रीलंका की टीम, आस्ट्रेलिया के दौरे पर तीन टी-20 मैचों की श्रंखला खेलने आएगी। यह श्रंखला 17 फरवरी से 22 फरवरी के बीच खेली जाएगी। इसके आयोजन स्थलों की घोषणा अभी नहीं की गई है।
सीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा, "हमारा मानना है कि आने वाले कार्यक्रम में दर्शकों के लिए काफी कुछ है।" उन्होंने कहा, "दो बड़ी टीमें दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान, आस्ट्रेलिया का दौरा करेंगी। इन दोनों श्रंखलाओं में अच्छी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी।"
Trending
एजेंसी