Advertisement

सीए ने महिला अंपायर क्लेरे पोलोसाक को बधाई दी

मेलबर्न, 26 नवंबर | क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने थाईलैंड में होने वाले आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के लिए नियुक्त की गईं आस्ट्रेलियाई महिला अंपायर क्लेरे पोलोसाक को गुरुवार को बधाई दी। पोलोसाक के अलावा तीन अन्य महिला

Advertisement
सीए ने महिला अंपायर क्लेरे पोलोसाक को बधाई दी
सीए ने महिला अंपायर क्लेरे पोलोसाक को बधाई दी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 26, 2015 • 12:33 PM

मेलबर्न, 26 नवंबर | क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने थाईलैंड में होने वाले आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के लिए नियुक्त की गईं आस्ट्रेलियाई महिला अंपायर क्लेरे पोलोसाक को गुरुवार को बधाई दी। पोलोसाक के अलावा तीन अन्य महिला अंपायरों को इस टूर्नामेंट के लिए चुना गया है और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट पहली बार महिला अंपायर दिखाई देंगी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 26, 2015 • 12:33 PM

अन्य महिला अंपायरों में न्यूजीलैंड की कैथलीन क्रॉस, इंग्लैंड की स्यू रेडफर्न और वेस्टइंडीज की जैक्लीन विलियम्स शामिल हैं। आस्ट्रेलिया की 27 वर्षीय पोलोसाक सबसे युवा महिला अंपायर होंगी। हाल ही में पोलोसाक को मेटाडोर बीबीक्यू वनडे कप में थर्ड अंपायर नियुक्त किया गया था और आस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में पुरुषों के मैच में अंपायरिंग करने वाली वह पहली महिला अंपायर बनीं। 

Trending

सीए के मैच अधिकारी प्रबंधक सीन एसे ने कहा, "पोलोसाक के महिला टी-20 वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग के लिए अंपायर नियुक्त किए जाने पर हम बेहद खुश हैं। खेल के प्रति पोलोसाक का जुनून और प्रेम लगातार नई चमक लेता जा रहा है और वह मैच अधिकारी के रूप में लगातार विकास कर रही हैं।" सीए ने कहा, "वह युवा महिला क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा के समान हैं। हम उनके शानदार भविष्य की कामना करते हैं।"

एंजेसी

Advertisement

TAGS
Advertisement