Cricket Australia keeps Chris Lynn out of Global T20 Canada (Google Search)
30 जून,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस लिन को ग्लोबल टी-20 कनाडा लीग से बाहर हो गए हैं। उन्हें एडमॉन्टन रॉयल्स की टीम ने खरीदा था, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया नहीं चाहता कि वह इस नई लीग में खेलें।
लिन की जगह अब रॉयल्स के वेस्टइंडीज के आंद्रे फ्लेचर को टीम में शामिल किया है।
लिन पूरी तरफ फिट नहीं रह पाते और सीधे कंधे की चोट उन्हें बार बार परेशान करती है। यही कारण है कि ऑस्ट्रेलियन बोर्ड, क्वीसलैंड औऱ ब्रिस्बेन हिट की टीम ने लिन को इस लीग में खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं दिया है।