OMG: मैच के दौरान इस मैच रैफरी ने किया ऐसा कि आईसीसी से करनी पड़ी शिकायत ()
22 अक्टूबर, सिडनी (CRICKETNMORE) । पिछले महिने खेले गए ऑस्टेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहले वनडे मैच में मैच रैफरी रहे क्रिस ब्रार्ड बुरी तरह से फंस गए हैं।
झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान
हुआ यू कि पहले वनडे के दौरान मैच रैफरी क्रिस ब्रार्ड अपने लैपटॉप पर क्रिकेट के बजाय गोल्फ के मैच देख रहे थे। उन्होंने इसकी फोटो अपने ट्वीटर पर पोस्ट की थी।
इस मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसकी शिकायत आईसीसी से कर दी है। 5 ऐसे मौके जब धोनी साबित हुए फुस्स, नहीं जीता पाए भारत को
आपको बता दें कि मैच रैफरी की नियुक्ति आईसीसी करती है और मैच के दौरान मैच रैफरी का काम काफी अहम होता है। मैच में रैफरी को हर एक बात की निगरानी रखनी पड़ती है।