T20 WC: 12 साल की बच्ची निकली मास्टरमाइंड, डिज़ाइन कर डाली स्कॉटलैंड की जर्सी
आईसीसी वर्ल्ड कप 2021 के अपने पहले मैच में बांग्लादेश को चारों खाने चित्त करने वाली स्कॉटलैंड शानदार फॉर्म में नज़र आ रही है। स्कॉटलैंड की टीम अपने दूसरे मुकाबले में भी पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ पहले बल्लेबाज़ी करते हुए...
आईसीसी वर्ल्ड कप 2021 के अपने पहले मैच में बांग्लादेश को चारों खाने चित्त करने वाली स्कॉटलैंड शानदार फॉर्म में नज़र आ रही है। स्कॉटलैंड की टीम अपने दूसरे मुकाबले में भी पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बड़े स्कोर की तरफ बढ़ती हुई दिख रही है।
इस मैच से पहले स्कॉलैंड की एक 12 साल की बच्ची काफी सुर्खियों में आ गई है। इस छोटी सी उम्र में ही रेबेका डाउनी नाम की इस बच्ची ने स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम की वर्ल्ड कप जर्सी डिज़ाइन की है जिसके बाद अचानक ही वो सोशल मीडिया सनसनी बन गई है।
Trending
पीएनजी के खिलाफ मैच के दौरान स्कॉटलैंड क्रिकेट ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से रेबेका डाउनी को धन्यवाद भी दिया है। अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए स्कॉटलैंड क्रिकेट ने लिखा, "स्कॉटलैंड की किट डिजाइनर।12 वर्षीय रेबेका डाउनी। वो टीवी पर हमारे पहले मैच को देख रही है, उसने गर्व से टी-शर्ट को पहना है जिसे उसने खुद डिजाइन किया था। फिर से धन्यवाद, रेबेका!"
Scotland's kit designer
— Cricket Scotland (@CricketScotland) October 19, 2021
12 year-old Rebecca Downie from Haddington
She was following our first game on TV, proudly sporting the shirt she designed herself
Thank you again Rebecca!#FollowScotland | #PurpleLids pic.twitter.com/dXZhf5CvFD
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
इस तस्वीर में इस बच्ची को स्माइल करते हुए देखा जा सकता है जबकि अगर स्कॉटिश जर्सी की बात करें तो इस जर्सी में बैंगनी और काले रंग को देखा जा सकता है और इस जर्सी में उनके देश का नाम सामने की तरफ छपा हुआ है।