Advertisement
Advertisement
Advertisement

BREAKING: क्रिकेट में आया नया नियम, क्रिकेट खिलाड़ियों को रेड कार्ड दिखा कर मैदान से बाहर भेजा जाएगा

मुंबई, 8 दिसम्बर | क्रिकेट में भी अब खिलाड़ियों को रेड कार्ड दिखा कर मैदान से बाहर भेजा जा सकता है। साथ ही बल्लों के आकार के लिए सीमा भी तय की जा सकती है। यह दोनों बदलाव अगले साल

Advertisement
BREAKING: क्रिकेट में आया नया नियम, क्रिकेट खिलाड़ियों को रेड कार्ड दिखा कर मैदान
BREAKING: क्रिकेट में आया नया नियम, क्रिकेट खिलाड़ियों को रेड कार्ड दिखा कर मैदान ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 08, 2016 • 12:36 AM

मुंबई, 8 दिसम्बर | क्रिकेट में भी अब खिलाड़ियों को रेड कार्ड दिखा कर मैदान से बाहर भेजा जा सकता है। साथ ही बल्लों के आकार के लिए सीमा भी तय की जा सकती है। यह दोनों बदलाव अगले साल से क्रिकेट में देखने को मिल सकते हैं।  मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) की विश्व क्रिकेट समिति ने सुझाव दिए हैं कि अंपायरों को खिलाड़ियों के बुरे व्यवहार के बाद उन्हें मैदान से बाहर भेजने का अधिकार होना चाहिए। एमसीसी की विश्व क्रिकेट समिति की बैठक मंगलवार और बुधवार को यहां हुई। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 08, 2016 • 12:36 AM

PHOTOS: युवराज सिंह के रिसेप्शन में पहुंचे सचिन और धोनी साथ ही बॉलीवुड के सितारो का लगा मेला

एमसीसी क्रिकेट के नियमों की संरक्षक संस्था है। अगर एमसीसी की मुख्य समिति इन बदलवों को मंजूरी दे देती है तो यह नए बदलाव खेल के सभी स्तरों पर एक अक्टूबर 2017 से लागू होंगे। 
सुझाए गए नए नियमों के मुताबिक अगर खिलाड़ी अंपायर को डराता है, दूसरे खिलाड़ी, दर्शक या अंपायर को शारीरिक हानि पहुंचाता है या हिंसा करता है तो अंपायर उसे मैदान से बाहर भेज सकता है। 

एमसीसी ने एक बयान जारी कर बताया है, "विश्व क्रिकेट समिति का मानना है कि मैच के दौरान होने वाले बुरे व्यवहार को लेकर खेल में अब नए बदलाव शामिल किए जाने चाहिए। अगर इन बदलावों को मान लिया जाता है तो एक अक्टूबर 2017 से खिलाड़ी को मैदान से बाहर भेजा जा सकेगा।"

चौथे टेस्ट मैच में किंग कोहली तोड़ेगें सचिन तेंदुलकर और गावस्कर के इस खास रिकॉर्ड को

समिति ने मैदान पर कम बुरे व्यवहार लिए रनों की पेनाल्टी और सिन-बिन (कार्ड दिखाने के बाद खिलाड़ी को दंड स्वरूप मैदान से बाहर कुछ देर के लिए टीम से अलग बैठाने की प्रक्रिया) पर भी चर्चा की थी लेकिन उसका मानना है कि उसे ऐसे नियम खेल में नहीं जोड़ने चाहिए जिन्हें विश्व के अलग-अलग हिस्सों में लागू करने में दिक्कत हो।

एमसीसी की समिति ने बल्ले के आकार की सीमा भी निर्धारित करने की सिफारिश की है। उसका मानना है कि खेल अब मुख्यत: बल्लेबाजों के पक्ष में हो गया है। इसलिए उसका मानना है कि अब समय आ गया है जब बल्ले की चौड़ाई और लंबाई की सीमा तय की जाए। 

मुंबई टेस्ट मैच में कोहली एंड कंपनी के सामने इंग्लिश टीम ने रखी है ये खास चुनौती

एमसीसी ने कहा है, "एमसीसी की मुख्य समिति से अब बल्ले की चौड़ाई को 40 मिलीमीटर और बल्ले की गहराई को 67 मिलीमीटर (60 मिलीमीटर गहराई के साथ सात मिलीमीटर मोड़) तक सीमित करने को कहा जाएगा। अगर इस सिफारिश को मंजूरी मिल जाती है तो नियम क्रिकेट के नए नियमों में शामिल हो जाएंगे और एक अक्टूबर 2017 से लागू किए जाएंगे।" समिति बल्ले की लंबाई और चौड़ाई को लेकर एक सीमा तय करना चाहती है। 

कोहली और टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, रहाणे टेस्ट सीरीज से हुए बाहर

एमसीसी की विश्व क्रिकेट समिति के अध्यक्ष इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक ब्रेयरली हैं। इस दो दिवसीय बैठक में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन भी शामिल हुए। 

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement