कोहली और टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, रहाणे टेस्ट सीरीज से हुए बाहर
7 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ मुबंई टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आई है। टेस्ट टीम के उपकप्तान औऱ मध्यक्रम बल्लेबाज अंजिक्या रहाणे उंगली में चोट के चलते बाकी बचे चौथे और पांचवें टेस्ट से
7 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ मुबंई टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आई है। टेस्ट टीम के उपकप्तान औऱ मध्यक्रम बल्लेबाज अंजिक्या रहाणे उंगली में चोट के चलते बाकी बचे चौथे और पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
OMG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच हो सकता है रद्द
वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के खेलने को लेकर अभी संशय बना हुआ है। टीम मैनेजमेंट बुधवार शाम को उनके खेलने पर फैसला लेगी। अंजिक्या रहाणे की जगह कर्नाटक के बल्लेबाज मनीष पांडे को टीम में शामिल किया गया है। जबकि शार्दुल ठाकुर को शमी के बैकअप के तौर पर बुलाया गया है। शमी के घुटने में दर्द की शिकायत है। प्लेइंग इलेवन में शमी की जगह लेने के लिए भुवनेश्वर कुमार कप्तान कोहली की पहली पसंद होंगे। जबकि रहाणे के जगह करुण नायर को मौका मिल सकता है।
Trending
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले धोनी के लिए बुरी खबर, बाहर हो सकते हैं वनडे सीरीज से..
अभी जारी रणजी ट्रॉफी मुकाबलों को छोड़कर मनीष पांडे और शार्दुल ठाकुर मुंबई पहुंच गए हैं। पांडे मोहाली में महाराष्ट्र के खिलाफ रणजी मैच खेल रहे थे, जबकि ठाकुर पंजाब के राजकोट में। बीसीसीआई ने कहा है कि “मुंबई टेस्ट की पूर्व संध्या पर अभ्यास सत्र के दौरान रहाणे के सीधे हाथ की उंगुली में चोट लग गई है।
देखिए वर्ल्ड की टॉप 5 खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स, देखकर दिवाने हो जाएगें
बोर्ड ने यह भी बताया कि शमी की फिटनेस और उनके खेलने को लेकर अभी फैसला लेना बाकी है।