Advertisement

रणजी ट्रॉफी : सर्विसेज बैकफुट पर, खराब शुरुआत के बाद संभला छत्तीसगढ़

नई दिल्ली,8 दिसम्बर| यहां के करनैल सिंह स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के नौवें चरण के ग्रुप-सी के मैच में केरल ने सर्विसेज को पहले दिन बुधवार की ही बैकफुट पर ला दिया। दिन का खेल खत्म होने

Advertisement
रणजी ट्रॉफी : सर्विसेज बैकफुट पर, खराब शुरुआत के बाद संभला छत्तीसगढ़
रणजी ट्रॉफी : सर्विसेज बैकफुट पर, खराब शुरुआत के बाद संभला छत्तीसगढ़ ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 08, 2016 • 12:31 AM

नई दिल्ली,8 दिसम्बर| यहां के करनैल सिंह स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के नौवें चरण के ग्रुप-सी के मैच में केरल ने सर्विसेज को पहले दिन बुधवार की ही बैकफुट पर ला दिया। दिन का खेल खत्म होने तक सर्विसेज ने अपनी पहली पारी में 103 रनों के नुकसान पर चार विकेट गंवा दिए हैं। इस मैच में सिर्फ 42 ओवर का ही खेल संभव हो सका।  केरल के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। आतिफ बिन अशरफ ने अपने कप्तान के फैसले को सही ठहराते हुए 22 रनों पर ही सर्विसेस के तीन विकेट हासिल कर लिए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 08, 2016 • 12:31 AM

कोहली और टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, रहाणे टेस्ट सीरीज से हुए बाहर

43 के स्कोर पर बासिल थंपी ने इरफान खान (15) को पवेलियन भेज उसे चौथा झटका दिया। शुरू से एक छोर संभाले हुए सलामी बल्लेबाज और कप्तान अंशुल गुप्ता (नाबाद 52) ने शमशेर यादव (नाबाद 23) के साथ पांचवें विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी कर टीम को शुरुआती झटकों से उबारा। स्टम्पस तक दोनों बल्लेबाज टिके हुए हैं। 

छत्तीसगढ़ ने जम्मू एवं कश्मीर के खिलाफ जारी ग्रुप-सी के मैच में खराब शुरुआत के बाद अपनी स्थिति बेहतर कर ली है। छत्तीसगढ़ ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट के नुकसान पर 217 रन बना लिए हैं।  ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में स्टम्प्स तक आशुतोष सिंह (नाबाद 41), अजय मंडल के साथ क्रीज पर टिके हुए हैं। मंडल को अभी खाता खोलना बाकी है। 

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी छत्तीसगढ़ की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने तीन रन पर ही अपने दो विकेट गंवा दिए। लेकिन, इसके बाद अमनदीप खरे (106) ने तीसरे विकेट के लिए अनुपन टोप्पो (40) के साथ 84 और आशुतोष के साथ चौथे विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला। अमनदीप ने अपनी पारी में 144 गेंदों में 16 चौैके लगाए। उन्हें समिउल्लाह बेग ने आउट किया। बेग ने जम्मू एवं कश्मीर की तरफ से सर्वाधिक चार विकेट लिए। 

Trending

मुंबई टेस्ट मैच में कोहली एंड कंपनी के सामने इंग्लिश टीम ने रखी है ये खास चुनौती

ग्रुप-सी के एक और मैच में गोवा के मध्य क्रम के बल्लेबाज हिमाचल प्रदेश के खिलाफ अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए। एक समय 212 पर तीन विकेट पर खेल रही गोवा ने दिन का खेल खत्म होने तक 260 रनों पर छह विकेट गंवा दिए। 

मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स में खेले जा रहे इस मैच में गोवा को सगुन कामत (104) ने अच्छी शुरुआत दी थी। उनके अलावा दर्शन मिसाल (नाबाद 68) ने टीम के लिए बल्ले से अच्छा योगदान दिया। स्नेहाल कौथांकर (43) और सुमिरन अमोनरकर (18) ने भी बल्ले से अच्छा योगदान दिया। कामत के जाने के बाद गोवा ने 48 रनों के अंदर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए। मिसाल के साथ शादाब जकाती बिना खाता खोले क्रीज पर हैं। 

हिमाचल प्रदेश की तरफ से बिपुल शर्मा ने दो विकेट लिए।  कोलकाता के ईडन गरडस स्टेडियम में हरियाणा और त्रिपुरा के बीच ग्रुप-सी के मैच में त्रिपुरा ने हरियाणा को पहले दिन बुधवार को पहली पारी में 231 रनों पर ही समेट दिया। हालांकि त्रिपुरा ने भी दिन का खेल खत्म होने तक 71 रनों पर अपने चार विकेट गंवा दिए हैं। 

चौथे टेस्ट मैच में किंग कोहली तोड़ेगें सचिन तेंदुलकर और गावस्कर के इस खास रिकॉर्ड को

टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने के त्रिपुरा के कप्तान मणिशंकर मुरासिंह के फैसले को उनके गेंदबाजों ने सही साबित किया। हरियाणा ने 40 रनों पर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। चेतन्या विश्नोई (52) उसकी तरफ से सर्वोच्च स्कोरर रहे। त्रिपुरा ने नियमित अंतराल पर विकेट लेना चालू रखा और हरियाणा को जल्दी समेट दिया। अपनी पहली पारी खेलने उतरी त्रिपुरा की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उसने दिन का खेल खत्म होने तक अपने चार विकेट गंवा दिए।

Advertisement

TAGS
Advertisement